अलवर के राजगढ माचाडी चौक पर रविवार शाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई। जिससे बाजार में हंगामा हो गया और पुलिस ने लाठी भांज भीड को तितर-बितर किया। घटना को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी किसी भी टिप्पणी से इनकार कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार दोपहर में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच रैणी क्षेत्र के ईंटोली में विवाद हो गया था। इसके बाद शाम करीब पांच बजे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह के कार्यक्रम के सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ता माचाडी चौक बाजार में एकत्र हो रहे थे। इसी बीच कुछ लोग उनमें से एक कार्यकर्ता को जबरन खींच कर ले जाने लगे और कार्यकर्ताओं के दो समूह आमने-सामने हो गए। मौके पर खडे पुलिस उप निरीक्षक ने डंडे मारकर पकडे गए युवक को मुक्त कराया और भीड को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी। जिससे विवाद बढने से पहले ही टल गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाल जयशंकर बडगुर्जर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच समझाइश की गई। विवाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का अग्रवाल धर्मशाला में रखा गया कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूसरे गुट ने खण्डेलवाल धर्मशाला में शाम को कार्यक्रम रखा था।
No comments:
Post a Comment