केंद्र सरकार ने बुधवार को मेघालय में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। इससे पहले मंगलवार को राज्य विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में राज्य सरकार विधानसभा अध्यक्ष के इकलौते मत की वजह से बची थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल को मंगलवार को मेघालय के राज्यपाल की रिपोर्ट मिली थी। राज्यपाल ने रिपोर्ट में संवैधानिक संकट का जिक्र करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी। गृह मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि मेघालय में कल एक नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन वाली मेघालय प्रोग्रेसिव एलायंस (एम पी ए) गठबंधन सरकार अध्यक्ष के वोट से बच गई थी। लेकिन, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से अल्पमत में होने का दावा किया था।जबकि मुख्यमंत्री दोनकुपर राय ने उस पर सत्ता हथियाने के लिये षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था।
No comments:
Post a Comment