बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। तीसरे मोर्चे के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा कि इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जाएगा। बीएसपी के संस्थापक दिवंगत कांशीराम के जन्म दिवस के मौके पर रविवार को मायावती ने पत्रकारों से कहा, 'इस बार बीएसपी अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी क्योंकि बीएसपी बोलने में कम और काम करने में ज्यादा यकीन करती है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि रात को थर्ड फ्रंट के नेताओं की डिनर पार्टी में हम यूपीए या एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के बारे में रणनीति पर निश्चित रूप से चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके घर पर डिनर का आयोजन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा के लिए नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment