टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के साथ ही यहां कांग्रेसियों में विरोध के स्वर तीखे हो गए। जिला कांग्रेस की ओर से शनिवार को छाबडा कैम्पस में प्रेसवार्ता में जिला पदाघिकारियों ने स्थानीय की वकालत कर बाहरी को टिकट देने का विरोध किया। जिलाध्यक्ष डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस टिकट के लिए स्थानीय लोगों ने भी आवेदन किए हैं। उनमें से किसी भी जाति के व्यक्ति को टिकट देने पर कार्यकर्ता व जनता साथ है। एक सवाल के जवाब में कहा कि वे पार्टी के निर्णय का विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन थोपे हुए प्रत्याशी से कांग्रेस का जीतना मुश्किल होगा। हालाकि उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व कप्तान को टिकट देने का पार्टी हाईकमान की ओर से आदेश नहीं मिला है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विनोद शंकर पारीक व सिराज रसूल जेदी ने कहा कि सवाईमाधोपुर को चारागाह बनने नहीं दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष देवपाल मीणा ने कहा कि बाहरी को टिकट देने पर खुलकर विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ता भी काम नहीं करेंगे। प्रेसवार्ता में मौजूद पंचायत समिति सदस्य डॉ. मुमताज अहमद, जिला महामंत्री हरिमोहन शर्मा, चन्द्रप्रकाश छाबडा, उपाध्यक्ष जमील अहमद, महामंत्री खालिक रंगरेज, कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव समेत कार्यकर्ताओं ने बाहरी व्यक्ति को टिकट देने पर विरोध करने व पार्टी हाईकमान से स्थानीय को टिकट देने की मांग की।
No comments:
Post a Comment