राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाचरण सिरोलिया ने कहा है कि ब्राह्मण समुदाय की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब उसी राजनीतिक दल का समर्थन किया जाएगा जो राज्य में ब्राह्मणोंं की जनसंख्या के अनुपात में उसे लोकसभा चुनाव में टिकट देगा। राजस्थान में ब्राह्मणों के अनुपात में पांच लोकसभा सीटों पर टिकट दिए जाएं।गुरूवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंंने बताया कि प्रदेश 70 लाख जनसंख्या वाले इस समुदाय के प्रति दो प्रमुख दलों की अलग-अलग सोच रही है। एक दल के नेताओं में सामन्ती सोच हावी है तो दूसरा दल जमीन से जुडे लोगों को तरजीह नहीं दे रहा।देहात जिलाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि यदि प्रमुख दलों, जिनसे कि ब्राह्मण समाज जुडा रहा है ने समाज को तवज्जो नहीं दी तो इन दलों का साथ छोडकर बीएसपी व सीपीएम आदि दलों का साथ देगा। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राजेश्वरी उपाध्याय ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो ब्राrाण समाज के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment