Monday, March 16, 2009

मुन्नाभाई उतरे चुनाव प्रचार में

लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के अलावा पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका में संजू बाबा उर्फ मुन्नाभाई ने तूफानी अंदाज में चुनाव प्रचार की शुरूआत ऎतिहासिक टीले वाली मस्जिद में चादर चढाकर की। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में रहने वाले संजू बाबा ने पार्टी महासचिव अमर सिंह और पत्नी मान्यता दत्त की उपस्थिति में राजनेता की तरह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में लाल टोपी में सजे-धजे मुन्नाभाई ने लखनऊ की सडकों और तंग गलियों में जाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। गौरतलब है कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लालजी टंडन ने अब तक चुनाव प्रचार का बिगुल नहीं बजाया है, जबकि बसपा उम्मीदवार अखिलेश दास एक अरसे से होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगवा चुके हैैं। फिल्म अभिनेता व लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय दत्त ने कहा है कि सपा के अलावा अन्य कोई भी राजनीतिक दल अयोध्या के सवाल पर अपने वायदे पर कायम नहीं रहा। लखनऊ के बारादरी में होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए संजय दत्त ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की थी, कांग्रेस ने मस्जिद निर्माण का वायदा किया था। लेकिन इनमें से कोई भी अपने वायदे को पूरा नहीं कर सका। सिर्फ सपा ने ही अयोध्या के मुद्दे को मानवीयता के आईने में देखा। इससे पूर्व संजय दत्त ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा सम्मान करते हैं और उत्तराधिकारी होने के लिए उनका आशीर्वाद लेंगे। लखनऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी लालजी टण्डन द्वारा उन्हें बाहरी बताए जाने के सवाल पर संजय दत्त ने कहा वह बाहरी नहीं हैं और लखनऊ शहर से उनका खास लगाव है और यह समय आने पर साबित हो जाएगा।

No comments: