समाजवादी पार्टी को कथित तौर पर गुण्डों का दल कहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में आपराधिक छवि वाले नेताओं को जमकर टिकट बांटे हैं। मायावती ने शुक्रवार को डी.पी.यादव समेत छह ऎसे नेताओं को खुद की पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं, जिन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मायावती ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें कई ऎसे नाम हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्टी ने बदायूं से डी.पी. यादव, वाराणसी से मुख्तार अंसारी, गाजीपुर से अफजल अंसारी, जौनपुर से धनंजय सिंह, उन्नाव से अरूण शंकर शुक्ला, श्रीवस्ती से रिजवान जहीर तथा सुल्तानपुर से मोहम्मद ताहिर खान को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी अभी भी जेल में हैं। अपराधियों को टिकट देने के सवाल पर मायावती चुप्पी साध गई। मायावती ने बसपा से आपराधिक छवि वालों को टिकट दिए जाने के सवाल पर कहा कि पहले विपक्षी दल इस मामलें में खुद को देखें और इसके बाद किसी पर अंगुली उठाएं। टिकट के नाम पर एक दारोगा से 20 हजार रूपए की मांग करने के आरोप में बसपा नेसीतापुर संसदीय सीट से अपने घोषित प्रत्याशी बुनियाद हुसैन अंसारी का टिकट काट दिया है।ज्ञात हो, सीतापुर के लहरपुर थाना प्रभारी सुभाष तिवारी ने बसपा प्रत्याशी बुनियाद हुसैन अंसारी पर टिकट के नाम पर 20 हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने इसका विवरण (तस्करा) थाने की जनरल डायरी (जीडी) में दर्ज किया था। इस घटना के बाद पार्टी की किरकिरी न हो इसलिए बसपा प्रमुख मायावती ने बुनियाद हुसैन का टिकट काट दिया। मायावती ने शुक्रवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, अब सीतापुर से अंसारी की जगह "कैसर जहां" बपसा प्रत्याशी होंगी।
No comments:
Post a Comment