देशभर के वैश्यों को एकजूट करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर नव वर्ष प्रतिपदा को वैश्य दिवस का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गिरीश कुमार सांघी ने शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य देशभर के वैश्य समुदाय को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी ताकत का अहसास कराना है। राष्ट्रीय हित में सामाजिक व आर्थिक मोर्चे पर असाधारण भागीदारी के बावजूद यह समुदाय कई मामलों में उपेक्षा का शिकार है। कई प्रदेशों में अच्छी-खासी संख्या के बावजूद एकजुटता के अभाव में राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समुदाय को तरजीह नहीं दी जाती है। इसी का परिणाम है कि राजनीति स्तर पर इस समुदाय से जुडी समस्याओं को मंच नहीं मिल पाता है। सांघी ने बताया कि वैश्य दिवस का आयोजन दिल्ली के समानांतर देशभर में किया जा रहा है। अगले चरण में राष्ट्रव्यापी स्तर पर वैश्य स्वाभिमान चेतना यात्रा भी निकाली जाएगी। यात्रा बिहार के बोधगया से शुरू होकर 11 दिन में 46 शहरों में जाएगी।
No comments:
Post a Comment