Friday, March 20, 2009

कांग्रेस में भी चहलकदमी तेज

दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस में भी चहलकदमी तेज हो गई है। यह तो लगभग तय माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने सभी छह मौजूदा सांसदों को दुबारा मैदान में उतारेगी।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा में और चार-पांच दिनों की देरी हो सकती है। कारण पार्टी के बडे दिग्गज और मौजूदा सांसद जगदीश टाइटलर वर्ष 1984 के दंगों के आरोपी हैं। सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दायर मामले में 23 मार्च को फैसला आना सम्भावित है। पार्टी इसी उहापोह से बचने के लिए तेइस मार्च तक घोषणा को टाल रही है।पार्टी का एक धडा अलबत्ता पूर्व में आलाकमान तक इस आशय का सुझाव भेज रहा था कि बदलते वक्त के साथ पार्टी को नए एवं युवा उम्मीदवारों पर भरोसा करना चाहिए लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों को दोहराने का फायदा पार्टी देख चुकी है। इसके अलावा एक तो भाजपा ने जो नाम घोषित किए हैं उनके मुकाबले कांग्रेस के अधिकांश मौजूदा सांसद भारी प्रतीत हो रहे हैं दूसरे इन्हें टिकट से वंचित कर इनकी नाराजगी पार्टी मोल लेना नहीं चाहती।

No comments: