Sunday, March 22, 2009

कांग्रेस से पल्ला झाड़ा

कांग्रेस के तीखे तेवर से नाराज राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी ने उसे दरकिनार करते हुए बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा पक उनका दल औरंगाबाद , सासाराम और मधुबनी से भी अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा। श्री प्रसाद ने कहा पक झारखंड में भी राजद और लोजपा पमल कर चुनाव लड़ेंगे। इस राज्य में राजद ने चार और लोजपा ने पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फ़ैसला पकया है। पबहार में फ़तुहा पवधानसभा सीट के उपचुनाव में लोजपा का प्रत्याशी खड़ा होगा। पबहार में पहले हुई सहमपत के अनुसार राजद को 25 और लोजपा को 12 सीटों पर चुनाव लड़ना था। इन दोनों ने कांग्रेस के पलए तीन सीटें छोड़ी थीं। मौजूदा लोकसभा में ये तीनों सीटें औरंगाबाद, सासाराम और मधुबनी कांग्रेस के पास हैं। अपनी उपेक्षा से नाराज कांग्रेस ने राज्य में 37 सीटों पर चुनाव लडने की घोषणा कर दी। उसने जैसे को तैसा की रणनीपत अपनाते हुए दो सीटें श्री प्रसाद और एक लोजपा प्रमुख रामपवलास पासवान के पलए छोड़ने का फ़ैसला पकया। लालू प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा पक वह प्यास लगने पर कुआं खोदना चाहती है। सके नेता ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ेकर चुनावों के समय जनाधार बढ़ने की बात कर रहे हैं। राजद प्रमुख ने कहा पक उन्होंने कांग्रेस के साथ सीटों के तालमेल के पलए आपखरी समय तक कोपशश की। कांग्रेस के पलए राजद अपने कोटे से एक अपतपरक्त सीट छोडने को तैयार था। तीन -चार सीटों पर दोस्ताना मुकाबले से भी उन्हें एतराज नहीं था, मगर कांग्रेस इसके पलए तैयार नहीं हुई। झारखंड के पलए हुई सहमपत के तहत चतरा, पलामू, राजमहल और कोडरमा से राजद अपने उम्मीदवार खडे करेगा। धनबाद, गोड्डा, जमशेदपुर, हजारीबाग और चाईबासा से लोजपा के उम्मीदवार चुनाव लडेंगे।

No comments: