आंध्र प्रदेश में लगभग सभी दल तेलंगाना को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के समर्थन में उतर आए हैं। केवल सत्ताधारी कांग्रेस ही अभी तक इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ नहीं कर पाई है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा कि हमें तेलंगाना के गठन में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हम इस मुद्दे को उठाई गई मांग के अनुसार हल करना चाहते हैं। वहीं टीडीपी अपने पूर्व दृष्टिकोण के ठीक विपरीत अब अलग तेलंगाना राज्य की मांग और इस मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पक्ष में आ खडी हुई है। संभवत: वह अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस वादे को शामिल करेगी। तेलंगाना क्षेत्र, राज्य विधानसभा में 294 सदस्यों में से 119 सदस्यों को चुन कर भेजता है, जबकि राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें इस क्षेत्र में आती हैं।
No comments:
Post a Comment