Tuesday, March 31, 2009

भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा साम्प्रदायिकता का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है, जिसमें उसे सफलता नहीं मिलेगी। कांग्रेस प्रवक्ता अश्वनि कुमार ने कहा कि पीलीभीत से वरूण गांधी का केवल एक एजेण्डा है जिसको आधार बनाकर वे कोशिश कर रहे हैं कि धर्म-जाति को हथियार बनाकर देश को कैसे खंडित किया जाए। कुमार ने कहा कि जो मजबूत नेता और मजबूत पार्टी होने का नारा देती है हम उससे पूछना चाहते हैं कि उसकी मजबूती तब कहां थी जब उसके नेता कंधार में स्वयं को समर्पित किए हुए थे। उनकी मजबूती तब कहां थी जब कारगिल में पाकिस्तान की फौजों ने कब्जा जमाया था। ऑपरेशन पराक्रम में भाजपा के नेताओं का पराक्रम एवं उनकी शक्ति कहां खो गई थी।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे दुबारा देश के लोगों को देश की सुरक्षा और अखंडता के नाम पर भ्रमित न करें। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी तरह की सांप्रदायिक भावनाओं को स्वीकार नहीं करती है।लखनऊ से प्रत्याशी उतारेंगेसंजय दत्त के मामले में दिए गए न्यायालय के निर्णय के आदेश पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं। लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी खडा किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने संजय दत्त के विरूद्ध पार्टी प्रत्याशी खडा न करने का निर्णय किया था, अब नई परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी लखनऊ से अपना प्रत्याशी खडा करेगी। आडवाणी द्वारा विदेशों में जमा कालेधन के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट विचार है कि कोई भी कालाधन जो विदेशों में रखा गया है उसको देश में वापस लाने के लिए यूपीए सरकार प्रयास करती रही है तथा आगे भी करती रहेगी।शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री के मुद्दे पर सवाल खडा किए जाने के प्रश्न पर कहा कि यूपीए प्रधानमंत्री चुनाव के पpात तय करेगी, उन्होंने कहा कि यूपीए के प्रधानमंत्री डा. मनमेाहन सिंह हैं, कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी वही हैं और लोकसभा चुनाव के बाद भी दावेदार वही रहेंगे। लालकृष्ण आडवाणी द्वारा चुनावी बहस की चुनौती दिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी बहस को नकारा नहीं है, हम किसी बहस से पीछे नहीं हटे हैं, हम भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हैं कि वह आए और हमारे भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता पर बहस करे।

No comments: