लोकप्रिय भोजपुरी गायिका और मैनपुरी से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी तृप्ति शाक्य को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जिला प्रशासन ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। मैनपुरी के अपर जिलाधिकारी रामकेवल ने बुधवार को बताया कि तृप्ति ने बिना प्रशासन की अनुमति के 20 और 21 मार्च को प्रस्तावित रोड शो की घोषणा कर अखबारों में उसके विज्ञापन निकलवा दिए। प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए उन्हें एवं जिला भाजपा इकाई को मंगलवार शाम नोटिस भेजकर बुधवार शाम तक स्पष्टीकरण देने को कहा है।नोटिस में कहा गया है कि क्यों न उनके रोड शो को प्रतिबंधित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मामले से राज्य चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है। आयोग के निर्देश पर ही कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment