Thursday, March 19, 2009

बिहार में संप्रग में बिखराव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले सांसद अनिरूद्ध प्रसाद ऊर्फ साधु यादव, सांसद गिरधारी यादव एवं बिहार में राजद के विधायक रमई राम अपने कई सहयोगियों के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गये। इसी के साथ कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह बिहार की 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।कांग्रेस में बिहार प्रदेश के लिए गठित छानबीन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार शिन्दे और बिहार के प्रभारी इकबाल सिंह ने आज यहां यह बताया। इतना ही नहीं राजद के नेता हिन्द केसरी यादव और पार्टी की युवा इकाई के अनेक नेताओं ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक राजद और लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा कांग्रेस को मात्र तीन सीटें देने और बाकी आपस में बांट लेने से कांग्रेस के अंदर असंतोष उठने लगा था। शिन्दे ने बताया कि लोजपा-राजद के व्यवहार से बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी थी। इसलिये उनकी इच्छा के अनुरूप 26 सीटों पर लड़ने का फैसला किया गया है। आज के इस घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि बिहार में संप्रग में बिखराव हो गया

No comments: