Friday, March 20, 2009

वरूण को हाईकोर्ट से जमानत और पार्टी से हिदायत

पीलीभीत में मुस्लिम विरोधी भाषण देने के मामले में कानून के घेरे में वरुण गांधी को शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत तो मिल गई है लेकिन साथ ही पार्टी की तरफ से उन्हें ऐहतियात हरतने की हिदायत भी दी गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर वरुण गांधी को जमानत दे दी और उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लग गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।
वरुण गांधी के भड़काऊ भाषण देने के मामले पर गुरुवार रात बीजेपी ने भी अपना जवाब चुनाव आयोग को भेज दिया है। इसमें पार्टी ने टेप से हुए छेड़छाड़ का मामला उठाते हुए उसकी जांच करवाने की मांग की है।
चुनाव के पहले पार्टी के लिए इस तरह की कोई भी घटना अच्छा संदेश नहीं है। वरुण के मुस्लिम विरोधी भाषण से ना सिर्फ उनकी छवि बल्कि पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। इसलिए बीजेपी ने इस युवा नेता के हिदायत दी है कि आगे से किसी भी सभा में भाषण देने से पहले सावधानी बरतें और शब्दों व मुद्दों का चयन सोच-समझकर करें।

No comments: