लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बडी राहत मिली है। समझा जाता है कि सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से सम्बन्धित एक मामले में मुख्य आरोपी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने इस मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट शनिवार को कडकडडूमा अदालत में पेश की। हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। अदालत दो अप्रेल को इस मामले पर सुनवाई करेगी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को टाइटलर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। सीबाआई ने रिपोर्ट में कहा है कि 1984 के दंगों में अहम गवाह कैलिफोर्निया निवासी जसबीर सिंह के बयानों पर भरोसा नहीं किया जा इस बीच, सीबीआई ने टाइटलर को निर्दोष करार दिए जाने सम्बन्धी सवाल पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। सीबीआई प्रवक्ता हर्ष माल ने बताया कि रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राम लाल मीणा के समक्ष रिपोर्ट सौंपी गई। न्यायालय ने अभी इसे देखा भी नहीं है। दो अप्रेल को न्यायाधीश इसे देखेंगे। यह है मामला1984 में इंदिरा गांधी गांधी की हत्या उनके सुरक्षा गार्डो ने कर दी थी। इसके बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भडक उठे थे। कांग्रेस के कई नेताओं पर दंगों को भडकाने का आरोप लगा था। इनमें जगदीश टाइटलर का नाम भी सामने आया था।
No comments:
Post a Comment