भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात से लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही जूनागढ को छोड पार्टी ने शेष सभी 25 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नई दिल्ली में गुरूवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक में गुजरात से तीन और उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए। इसके तहत भावनगर से निवर्तमान सांसद राजेन्द्रसिंह राणा को पुन: उम्मीदवार बनाया गया है, तो बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद सोमजी डामोर को दाहोद से टिकट दिया गया है। राजेन्द्रसिंह राणा इस सीट से पिछले चार चुनावों से लगातार जीत रहे हैं। दूसरी तरफ डामोर दाहोद से 11 चुनाव लड चुके हैं और सात बार जीते हैं। इसके अलावा अमरेली सीट से नारण काछडिया को उम्मीदवार बनाया गया है। काछडिया जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं। वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला और कृषि मंत्री दिलीप संघाणी के समर्थक माने जाते हैं। गुजरात से अब एकमात्र जूनागढ सीट पर भाजपा उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। जूनागढ से पिछली बार भावना चिखलिया चुनाव हार गई थीं। इससे पहले वे चार चुनाव लगातार जीती थीं।
No comments:
Post a Comment