Monday, March 23, 2009

पूनम को लेकर धींगामश्ती शुरू

साहिब सिंह के बेटे प्रवेश को टिकट न देने से मचा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र भाजपा में प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को लेकर धींगामश्ती शुरू हो गई। उत्तर-पूर्वी मुंबई पर महाजन की बिटिया का स्वाभाविक दावा बता रहे फूफा गोपीनाथ मुंडे और पार्टी सांसद किरीट सोमैया के पीछे खडे प्रदेश अध्यक्ष नितिन गडकरी आमने-सामने खडे हो गए हैं। खींचतान का नतीजा यह रहा कि सोमवार को घंटों बैठ कर भी केंद्रीय चुनाव समिति इसका निपटारा नहीं कर सकी। राज्य की नौ सीटों के नाम तय हो गए जबकि उत्तर-पूर्वी मुंबई पर फैसला रोक लिया गया है। उत्तर प्रदेश की चार सीटों की सूची जारी की गई जिसमें अमेठी और रायबरेली भी शामिल है। रोचक बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष और युवराज के मुकाबले भाजपा ने नौसिखियों प्रदीप सिंह और आर.बी. सिंह को उतारा है। ये ऎसे नाम हैं जिन्हें खुद पार्टी के लोग ही अच्छी तरह नहीं जानते।तीसरी बैठक में भी नहीं आए जेटली पार्टी के चुनावी प्रबंधन को संभाल रहे महासचिव अरूण जेटली ने लगातार तीसरी केंद्रीय चुनाव समिति का बहिष्कार किया। हालांकि वे भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सुबह मिलकर पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के लिए निकले लेकिन अंदर की खबर यह है कि सुधांशु मित्तल की नियुक्ति का पेंच अब भी फंसा हुआ है। ऊपरी तौर पर दोनों दिग्गजों में सुलह करा दी गई है पर मुद्दा और विरोध दोनों जस के तस हैं।देर तक बैठे रहे आडवाणी-राजनाथ: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समाप्त होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार और संगठन महासचिव रामलाल देर तक बैठे विचार-विमर्श करते रहे। सूत्रों के अनुसार, उनकी बातचीत का मुद्दा वरूण गांधी पर आगे की रणनीति से लेकर पूनम महाजन को लेकर खडा विवाद भी हो सकता है। चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी, शाहनवाज हुसैन भी बैठक में शामिल नहीं हो सके।

No comments: