पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरूण गांधी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती व वरूण की मां मेनका गांधी के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं। मायावती ने शनिवार को कहा कि वरूण को उनकी मां मेनका गांधी ने अच्छे संस्कार व सही परवरिश नहीं दी जिसकी वजह से वह आज जेल में हैं। वहीं मेनका ने माया पर पलटवार करते हुए उन्हें मौत का सौदागर बता डाला। मदर टेरेसा ने कभी मासूमों पर गोली नहीं चलवाई। और न ही जन्मदिन के मौके पर चंदा उगाही की। मेरा बेटा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। -मेनका गांधी, भाजपा नेतामायावती ने लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मेनका गांधी अपने बेटे के प्यार में अंधी हो गई हैं। मां का दर्द समझने के लिए मां होना जरूरी नहीं है। मदर टेरेसा भी तो मां नहीं थीं, फिर भी वह करोडों माताओं का दर्द समझतीं थीं। सिर्फ बच्चा पैदा करके मां बन जाना ही मां की परिभाषा नहीं है। मेनका गांधी को केवल अपने बेटे के दर्द की परवाह है जबकि मैं पूरे देश के करोडों लोगों का दर्द समझती हूं। मेनका को अपने बयान के लिए मुझसे व पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। मेनका गांधी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेगी। मायावती उत्तर प्रदेश को बरबादी की ओर ले जा रही है। मायावती सबसे भ्रष्ट महिला हैं।
No comments:
Post a Comment