Sunday, April 12, 2009

तीनों भाई चाहेंगे वही होगा अगला प्रधानमंत्री

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने उत्तरप्रदेश में संयुक्त चुनावी रैली कर अपनी ताकत का अहसास कराया। कथित तौर पर चौथा मोर्चा बनाने के बाद इन तीनों ने पहली बार इटावा के सैफई में गुरूवार को संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया।इस मौके पर लालू, पासवान और मुलायम ने एक मंच पर आकर अपनी एकजुटता का ऎलान करते हुए कहा, देश का अगला प्रधानमंत्री वही होगा जिसे हम तीनों भाई चाहेंगे। इन नेताओं ने कहा, उनका गठबंधन सिर्फ इन्हीं लोकसभा चुनावों के लिए नहीं है बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी यह बरकरार रहेगा। लालू ने कहा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को धूल चटाने के लिए हम तीन भाई इकट्ठा हुए हंै। पासवान ने प्रदेश की बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, खुद को दलितों का मसीहा कहने वाली मायावती सबसे बडी दलित विरोधी हैं। उन्होंने कहा, आज बसपा का हाथी सामंतवादियों के खंभे से बंध गया है। पासवान और लालू ने मुलायम को उत्तरप्रदेश का सबसे बडा नेता बताते हुए जनता से सपा को वोट देने की अपील की। तीनों नेता शुक्रवार को बिहार में संयुक्त रूप से चार चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

No comments: