Monday, August 31, 2009

13 अक्टूबर को महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल में वोटिंग

हरियाणा , महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश विधान सभाओं के चुनाव एक ही दिन आगामी 13 अक्टूबर 2009 को होंगे। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी। तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभावी हो गई है। आयोग ने केंद्र सरकार व सम्बद्ध राज्य प्रशासनों से कहा है कि वह ऐसी कोई घोषणाएं न करें जो इन राज्यों के मतदाताओं को प्रलोभित करे। महाराष्ट्र विधान सभा का कार्यकाल तीन नवम्बर और अरुणाचल प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल 24 अक्टूबर 2009 को पूरा हो रहा है। हरियाणा विधान सभा को राज्यपाल ने राज्य सरकार की सिफारिश पर समय पूर्व गत 21 अगस्त को भंग कर दी थी। आयोग ने तीनों राज्यों के चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे धर्म स्थलों को चुनाव प्रचार का केंद्र न बनाएं। संयम बरतें और ऐसी कोई बयान बाजी न करें जिससे उन्माद पैदा हो। हरियाणा में विधान सभा भंग होने के बाद छापे गए बड़े- बड़े सरकारी विज्ञापनों के बारे में आयोग की जब प्रतिक्रिया जानी गई तो मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है। अब ऐसी कोई भी ऐसी शिकायत आयोग के सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी। तीनों विधान सभाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 सितम्बर को जारी की जाएगी। 25 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। अगले दिन 26 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम 29 सितम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे। नवीन चावला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद को दरकिनार करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें पूरी तरह से फूल प्रूफ हैं। इन्हें लेकर किसी तरह का संशय किया जाना उचित नहीं। आयोग इनके इस्तेमाल को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट है। तीनों विधान सभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से ही वोट डाले जाएंगे।

No comments: