भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ङ्क्षसह के खिलाफ वरिष्ठ नेता अरूण शौरी की आपत्तिजनक टिप्पणी को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये आज उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का संकेत देते हुये कहा कि शौरी शहीद होना चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने शौरी द्वारा एक निजी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में राजनाथ ङ्क्षसह को कल्पनालोक में जीने वाला कहने और उनके खिलाफ कई प्रतिकूल टिप्पणी करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, शौरी शहीद होना चाहते हैं। हम उन्हें लोकप्रिय होने का मौका देंगे। इस बीच भाजपा सूत्रों ने बताया कि शौरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है और पार्टी से निकाला भी जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि शौरी की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त हो रही है और वह खुद भी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होने का अंदेशा व्यक्त कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment