Monday, August 17, 2009

केंद्र व राज्य सरकार विफल

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार को महंगाई और राज्य सरकार को बिजली आपूर्ति को लेकर विफल करार दिया है। सोमवार को यहां एल आर बाल्याण की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की गई।
बैठक में निर्णय किया गया कि सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन, धरना और आमसभा की जाएगी। जिसके तहत 14 सितम्बर को तिजारा, अलवर शहर में 15, रामगढ में 16 तथा गोविंदगढ में 17 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 16 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें दो हजार मजदूरों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य तारासिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने में लगी हुई है। देश में 12 लाख श्रमिकों की छंटनी की जा चुकी है, जो लगातार जारी है। बैठक में पूर्व विधायक रतिराम यादव, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष कमलेश सैनी, राजकुमार बख्शी, हीरालाल तथा नगेंद्र जैन शामिल हुए।

No comments: