Friday, August 21, 2009

विधानसभा सत्र 27 से

राज्य विधानसभा का संक्षिप्त सत्र 27 अगस्त से पुन: शुरू होगा। राज्य सरकार के आग्रह पर विधानसभा सचिवालय ने 27 अगस्त को सदन की बैठक बुलाई है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार इससे पहले 26 अगस्त को सदन की कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक होगी, जिसमें कार्य सूची पर चर्चा होगी। यह सत्र एक-दो दिन का होगा। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस सत्र में नगरपालिका विधेयक, पंचायती राज संशोधन विधेयक, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक पारित करवाए जाएंगे।
इसके अलावा संसद में पिछले दिनों पारित संसदीय व राज्य विधानमण्डलों के निर्वाचन क्षेत्रों में अजा-जजा को आरक्षण सम्बन्धी संविधान संशोधन की पुष्टि के लिए संकल्प भी पारित किया जाएगा। गौरतलब है कि सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच टकराव के हालात के कारण विधानसभा का बजट सत्र पिछली 28 जुलाई को स्थगित कर दिया गया था। सत्ता पक्ष के रवैये को लेकर प्रतिपक्षी भाजपा ने अभी तक सदन की कार्यवाही व समितियों का बहिष्कार कर रखा है।

No comments: