वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देश में सूखे के मौजूदा हालातों को सदी का सबसे बड़ा सूखा करार दिया है। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस साल हालात बहुत खराब हैं और लगभग 161 जिले सूखे की चपेट में हैं। केन्द्रीय मंत्री ने समय पर बारिश न होने का हवाला देते हुए कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सिर्फ 6 फीसदी ही रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मानसून की बेरूखी के कारण खरीफ की बुआई में 20 फीसदी तक कमी आई है। उन्होंने कहा कि सूखे की गंभीरता को देखते हुए सभी उचित कदम उठाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment