वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार की सुबह अपने आवास पर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। सुषमा स्वराज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संभवत: 17 अगस्त से हिमाचल प्रदेश के शिमला में होने वाली चिंतन बैठक की रूपरेखा तय की जाएगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के कारणों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय चिंतन बैठक बुलाई गई है। इसका स्थान मुंबई से बदलकर शिमला कर दिया गया लेकिन अभी तक आशंकाएं खत्म नहीं हुई हैं।सूत्रों के अनुसार, पार्टी इसे लेकर दो फाड़ हो गई है। एक खेमा चाहता है कि चिंतन बैठक निर्धारित समय पर हो जाए जबकि दूसरा खेमा इसे औचित्यहीन करार देकर टालने पर जोर दे रहा है। अनुमान है कि चालीस से पचास लोग इसमें शामिल होंगे। पार्टी मुख्यमंत्रियों को तो सूचना भेजी जा चुकी है किंतु अन्य की सूची जाहिर नहीं की गई है।एक अड़ंगा 17 अगस्त को ही दिल्ली में होने वाली देश भर के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी बन सकती है। कोर ग्रुप में इन्हीं मसलों पर चर्चा के आसार हैं।
No comments:
Post a Comment