विधायक अनिता भदेल ने जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण योजना के तहत पांच स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए स्वीकृत तीस लाख रूपए की राशि कल्याणीपुरा स्कूल भवननिर्माण के लिए देने की मांग की है।
जेएनयूआरएम के तहत स्वीकृत यह राशि अंदरकोट, बडगांव, गुलाबबाडी, कल्याणीपुरा और रामगंज स्थित कच्ची बस्तियों के स्कूली भवनों पर खर्च की जानी है। भदेल ने संभागीय आयुक्त अतुल शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि बेसिक सर्विस आफ अरबन पुअर के तहत स्वीकृत यह राशि सभी स्कूलों पर खर्च होने से आवश्यकताएं पूरी नहींं हो पाएंगी और स्कूल भवनों का भी ढंग से कायाकल्प नहीं हो पाएगा।
इसलिए यह पूरी राशि कल्याणीपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण पर खर्च की जानी चाहिए। फिलहाल इस स्कूल के पास अपना भवन नहींं है और यह दूसरे स्कूली भवन में संचालित हो रहा है। भदेल का मानना है कि इस राशि से स्कूल भवन बन जाने से कच्ची बस्ती एवं ग्रामीण परिवारों के लिए इस एक मात्र स्कूल में छह से 12 तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षिक और खेलकूद का वातावरण मिलेगा।
जेएनयूआरएम के तहत स्वीकृत यह राशि अंदरकोट, बडगांव, गुलाबबाडी, कल्याणीपुरा और रामगंज स्थित कच्ची बस्तियों के स्कूली भवनों पर खर्च की जानी है। भदेल ने संभागीय आयुक्त अतुल शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि बेसिक सर्विस आफ अरबन पुअर के तहत स्वीकृत यह राशि सभी स्कूलों पर खर्च होने से आवश्यकताएं पूरी नहींं हो पाएंगी और स्कूल भवनों का भी ढंग से कायाकल्प नहीं हो पाएगा।
इसलिए यह पूरी राशि कल्याणीपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण पर खर्च की जानी चाहिए। फिलहाल इस स्कूल के पास अपना भवन नहींं है और यह दूसरे स्कूली भवन में संचालित हो रहा है। भदेल का मानना है कि इस राशि से स्कूल भवन बन जाने से कच्ची बस्ती एवं ग्रामीण परिवारों के लिए इस एक मात्र स्कूल में छह से 12 तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षिक और खेलकूद का वातावरण मिलेगा।
No comments:
Post a Comment