प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह इस महीने के अन्त में बाडमेर में मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल नागाणा में तेल उत्पादन प्रक्रिया का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। उधर, केन्द्र सरकार ने तेल खरीदने वाली कम्पनियों की सुविधा के लिए गुजरात में तीन डिलीवरी प्वाइंट और घोषित किए हैं। ये डिलीवरी प्वाइंट टैंकरों से जाने वाले तेल के लिए हैं।
डॉ. सिंह के दौरे के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। टर्मिनल के पास ही हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय सचिवों की उच्च अधिकार प्राप्त समिति के सोमवार को किए गए निर्णयानुसार मंगलौर रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल्स फिलहाल कांडला, एचपीसीएल व इण्डियन ऑयल भोगत, रधनपुर व विरमगाम से तेल की डिलीवरी लेंगी। पाइप लाइन के लिए पहले ही सलाया में डिलीवरी प्वाइंट घोषित किया जा चुका है।
डॉ. सिंह के दौरे के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। टर्मिनल के पास ही हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय सचिवों की उच्च अधिकार प्राप्त समिति के सोमवार को किए गए निर्णयानुसार मंगलौर रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल्स फिलहाल कांडला, एचपीसीएल व इण्डियन ऑयल भोगत, रधनपुर व विरमगाम से तेल की डिलीवरी लेंगी। पाइप लाइन के लिए पहले ही सलाया में डिलीवरी प्वाइंट घोषित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment