चौमूं। यहां तहसील कार्यालय के सामने गुरूवार को 11 बजे भाजपा कार्यकताओं ने नाबालिगों का खून निकालने के प्रकरण को लेकर धरना किया। इसके बाद आमसभा आयोजित हुई। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि नाबालिग छात्रों का खून निकालकर विधायक भगवान सहाय सैनी ने उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर ईट का जबाव पत्थर से देने की चेतावनी दी। विराट नगर विधायक फ ूलचन्द भिण्डा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, नगर अध्यक्ष बाबूलाल पंवार अशोक विजयवर्गीय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने खून निकालने के मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखण्ड अघिकारी श्रवण कुमार बुनकर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पार्षद कालूराम जाट, नगर भाजयुमो अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पार्षद रामावतार कुलदीप, पार्षद राजेन्द्र पारीक, पार्षद बजरंग लाल सोनी, पार्षद मदन लाल अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment