Thursday, August 6, 2009

आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों को सुरक्षा मिलेगी : कृष्णा

आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर जारी हमलों के बीच विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। पांच दिवसीय आस्ट्रेलियाई दौरे पर आए कृष्णा ने कहा कि आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है और केन्द्र इसके लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्रीय मंत्री ने आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के संगठन (एफआईएसए) के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। उल्लेखनीय है कि इन दिनों आस्टे्रलिया में भारतीय छात्रों पर नस्लीय हमले के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, आस्ट्रेलियाई सरकार इन हमलों को नस्लभेद से प्रभावित नहीं मानती, लेकिन जिस तरह से आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है उससे यह साफ है कि भारतीय छात्र नस्लभेद का शिकार बन रहे हैं। आस्ट्रेलिया में 25 मई से 15 जुलाई के बीच 1583 भारतीयों को नस्लभेद का सामना करना पड़ा है। इनमें से अधिकतर भारतीय छात्र शामिल हैं। अमरीका के बाद (104522) आस्ट्रेलिया में ही सबसे अधिक लगभग 97035 भारतीय छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बीच एफआईएसए ने भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार को भारतीय छात्रों के लिए आस्ट्रेलिया में आपातकाल की स्थिति में संकट केन्द्र की स्थापना करनी चाहिए। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। कृष्णा के भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ और प्रधानमंत्री केविन रूड से भी चर्चा करने की संभावना है।

No comments: