Friday, August 7, 2009

भूमाफियाओं के खिलाफ राहुल का फरमान

मप्र में हाउसिंग सोसायटियों और भूमाफिया की धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस मैदान में उतरेगी। पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने प्रदेश इकाई को आम लोगों को ठगने वाले इन सफेदपोश गिरोहों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए फरमान जारी किया है। पार्टी को लगता है कि ऎसी हालत में भी वह जनता के साथ खड़ी नहीं दिखेगी तो गलत संदेश जाएगा।इसी मंशा को लेकर पार्टी के कुछ नेता पिछले दिनो राहुल गांधी से मिले और उन्हें बताया कि किस प्रकार "पत्रिका" के एक के बाद एक खुलासों से लोग हाउसिंग सोसायटियों और भूमाफिया के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। राहुल को बताया गया कि पार्टी को बिना देर किए जनता के साथ खड़ा दिखना चाहिए। आंदोलन का समय और स्वरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी ही तय करेगी।सरकार को घेरोप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने भूमाफियाओं के खिलाफ राहुल के निर्देशों की पुष्टि की। उन्होंने "पत्रिका" को बताया मप्र में जमीनों के गोरखधंधे की पूरी जानकारी आलाकमान को है। आंदोलन करना अनिवार्य है। पार्टी चाहती है कि प्रदेश इकाई भाजपा सरकार को जनता की अदालत में खड़ा करे।प्रदेश कांग्रेस बेखबर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आलाकमान के निर्देश से बेखबर है। नेता कह रहे हैं कि भूमाफियाओं से उनके संबंध नहीं हैं, लेकिन आम आदमी के हित में कुछ नहीं कहना चाहते। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने "पत्रिका" के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी मंशा ठीक प्रतीत होती है। जरूरी है, इससे आम आदमी को न्याय दिलाया जाए।

No comments: