Thursday, August 20, 2009

जसवंत की किताब पर बैन सही : कांग्रेस

कांग्रेस ने जसवंत सिंह की किताब पर गुजरात में प्रतिबंध लगाने को उचित ठहराया है। जबकि सीपीआई ने प्रतिबंध का विरोध करते हुए कहा है कि यह अलोकतांत्रिक है और दर्शाता है कि बीजेपी में गैर-आरएसएस विचारों को किस तरह दबाने की कोशिश की जाती है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि सरदार पटेल हर गुजराती के मन में एक विशेष छवि रखते हैं। जसवंत सिंह की किताब गुजरातियों के साथ पूरे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इसके खिलाफ देश भर में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि लेकिन जिन्ना के बारे में बीजेपी के ये विचार कोई नई बात नहीं हैं। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी जसवंत से पहले जिन्ना की शान में कसीदे पढ़ चुके हैं।

No comments: