Monday, August 17, 2009

तिरंगा फहराकर शहीदों को किया नमन

हरियाणा के राज्यपाल जगनाथ पहाडि़या ने रोहतक में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने भिवानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राज्यपाल बनने के बाद पहली बार हरियाणा में ध्वजारोहण करने के बाद उन्होंने हरियाणा वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले देशभक्तों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों, देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्रीय नेताओं के बलिदान को यह राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता, क्योंकि इन लोगों ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। समारोह में मुख्य सचिव धर्मवीर और डीजीपी रंजीव दलाल विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने उल्लेखनीय योगदान देने के लिए 22 लोगों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत में सलामी लेने और ध्वजारोहण के बाद युवाओं से आग्रह किया कि वे समय के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करें और नैतिक गुणों को आत्मसात करने के लिए राष्ट्र और प्रदेश के नवनिर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएं। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, इस प्रदेश के वीर शहादत देने में हमेशा आगे रहे हैं और आज भी भारतीय सेनाओं में हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश का रहने वाला है और जो देश की सीमाओं के सजग प्रहरी बनकर हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। डीजीपी सीआईडी पी. वी. राठी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों का और उनकी वीरांगनाओं को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 5 एम्ब्युलंस शुरू की गई। इसके अलावा 25 ट्राई साइकलें, 25 हीयरिंग एड, 5 वीलचेअर, 25 सेट बैसाखी तथा 5 सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने भिवानी में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, हमें उन महान शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनके त्याग और बलिदान की बदौलत हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौ. रणबीर सिंह हुड्डा, पंडित नेकी राम शर्मा, बनारसी दास गुप्ता जैसे आजादी के परवानों ने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।

No comments: