Wednesday, August 19, 2009

भूखण्ड पर हुई धोखाधडी पर उचित कार्रवाई

भूखण्ड के लिए भूमाफिया के चंगुल में फंसे लोगों को राहत देने के लिए आखिर राज्य सरकार की नींद टूट ही गई। भूखण्ड दिलाने के नाम पर हुई धोखाधडी पर उचित कार्रवाई पर विचार के लिए सरकार ने एक बैठक बुलाई है। सहकारिता विभाग ने दोहरे पट्टों और फर्जी आवंटन के शिकार लोगों को उनकी जमीन पर काबिज कराने के लिए तैयारी कर ली है। सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा स्वीकार किया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
क्या आप मानते हैं कि जयपुर में भूखण्डों के आवंटन में फर्जीवाडा चल रहा हैफर्जीवाडा है, लेकिन यह बडे स्तर पर नहीं है।
फर्जीवाडा रोकने के लिए सरकार ने क्या प्रयास किएसरकार इस मसले पर गंभीर है। हमने विभाग में अलग से विशेष प्रकोष्ठ का गठन कर दिया।
फर्जीवाडे को जड से खत्म करने की भी कोई योजना हैमैं स्वयं इस प्रकोष्ठ को देख रहा हूं।
गृह निर्माण समितियों के वर्तमान उपनियमों में संशोधन का प्रस्ताव है क्यावर्तमान उपनियम काफी हैं। संशोधन का इरादा नहीं है।
क्या दोषियों को सजा मिलेगीदोषी कोई भी, कितना भी बडा रसूख वाला हो, उसे कठघरे में लाया जाएगा और सजा दी जाएगी।

No comments: