Friday, August 21, 2009

आलाकमान से मोहलत मांगने दिल्ली पहंचीं वसुंधरा

दिग्गज नेता जसवंत सिंह पर अनुशासन का डंडा चलने के बाद बीजेपी में इसका असर दिखने लगा है। इस्तीफा मांगे जाने पर पहले पार्टी नेतृत्व को आंखें दिखा चुकीं राजस्थान की पूर्व मुखंयमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच चुकी हैं और पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी व राजनाथ सिंह से मिलने के लिए समय मांगा है। बताया जा रहा है कि जसवंत सिंह का हश्र देखकर वसुंधरा ने राजस्थान विधायक दल के नेता पद से अपना इस्तीफा चुपचाप शिमला भेज दिया था और वह आलाकमान से विधानसभा के आगामी सत्र तक पद पर बने रहने की अनुमति चाहती हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंची वसुंधरा ने राजनाथ और आडवाणी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। मुलाकात के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेता वसुंधरा राजे की बात सुनने के साथ ही उनके रवैये के लिए उनकी क्लास भी लेगा। सूत्रों के अनुसार वसुंधरा आगामी सत्र तक पद पर बने रहने की अनुमति चाहती हैं। चूंकि पार्टी आलाकमान ने पहले भी इस मामले पर जल्दबाजी नहीं की थी, इसलिए संभावना है कि वसुंधरा को कुछ दिन की मोहलत मिल जाए। बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज शिमला में पहले ही कह चुकी हैं कि वसुंधरा को इस्तीफा देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में पार्टी के एक भी सीट जीत पाने में विफल रहने पर वहां के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। NBT


No comments: