Sunday, March 1, 2009

भेदभाव बिना राज्य का संतुलित विकास : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारी सरकार का प्रयास रहेगा कि बिना किसी भेदभाव के राज्य का संतुलित विकास हो।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को पिछोला झील संरक्षण कार्य के शुभारंभ पश्चात् यहां टाउन हॉल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।गहलोत ने कहा कि अभी कई जगहों पर आईआईटी-आईआईएम खोलने की मांग उठ रही है। इस मामले में मेरा सोचना है कि एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बना दी जाए जो पैरामीटर के आधार पर यह तय करे कि कौनसी चीज किसे मिले।मुख्यमंत्री ने उदयपुरवासियों को विश्वास दिलाया कि जो भी फैसला होगा उससे आप संतुष्ट होंगे।देवास के लिए आवश्यक राशि जारी करने के विषय पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना के लिए 15 करोड़ स्वीकृत किए उसकी तुलना में 47 करोड़ खर्च हो जाने के कारण पेमेंट रूकने की समस्या आई है। फिर भी हम इस योजना को प्राथमिकता से पूरा कराने का प्रयास करेंगे।आदिवासियों को पट्टे देने के मामले में गहलोत ने कहा कि इस काम में तेजी लाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो अभियान चलाया जाएगा। सरकार किसी आदिवासी के हक को मरने नहीं देगी।पर्यावरण समस्या पर चिंता जताते हुए गहलोत ने कहा कि यह समस्या जिस तरह बढ़ती जा रही है वह देश-दुनिया के सामने चुनौती है। इस पर सभी को गंभीर होना पड़ेगा।गहलोत ने उदयपुर की झीलों का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर की पहचान झीलों से है । ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस विरासत को संजोकर रखे।समारोह में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि केंद्र ने फतहसागर व पिछोला के संरक्षण के लिए योजना स्वीकृत कर दी है एवं जो झीलें शेष रह गई है उनकी डीपीआर बाकर तत्काल भेजें हम 15 दिन में पैसा पास कर देंगे।नमोनारायण मीणा ने झीलों के संरक्षण के लिये स्वीकृत योजना की बराबर मोनिटरिंग करने पर बल देते हुए कहा कि केंद्र ने जिस उद्देश्य को लेकर पैसा दिया है वह उद्देश्य हर हाल में पूरा हो।मीणा ने कहा कि झीलों के साथ हमने नदी संरक्षण कार्य भी हाथ में लिया है। इसके तहत कोटा की चंबल नदी के संरक्षण के लिए केंद्र ने 150 करोड़ देने की सहमति प्रदान कर दी है।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. गिरिजा व्यास व कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने उदयपुर क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थाई निराकरण की मुख्यमंत्री से मांग की।शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने देवास योजना के लिए आवश्यक राशि शीघ्þा जारी करने की मुख्यमंत्री से मांग की।कार्यक्रम में राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, स्वायत्त शासन सचिव डा. मंजीत सिंह व सभापति रवीन्द्र श्रीमाली ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला प्रमुख केवलचंद लबाना, शहर जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष डा. मधुसूदन शर्मा, छगनलाल जैन (देहात), विधायक पुष्कर डांगी, गजेंद्रसिंह शक्तावत, नगराज मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूधतलाई पहुंच पिछोला झील संरक्षण कार्य का शुभारंभ किया। यहां स्वायत्त शासन सचिव मंजीत सिंह व प्रन्यास सचिव मो. फुरकान सहित कई अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने गहलोत की अगवानी की।

No comments: