Monday, March 9, 2009

स्टार प्रचारकों पर कसी नकेल

लोकसभा चुनाव के लिए भले ही अभी तक राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी से उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अघिकारी और जिला निर्वाचन अघिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।चुनाव आयोग ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निüग अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को स्टार प्रचारक बनाए गए नेताओं द्वारा किए जाने वाले प्रचार पर पैनी नजर रखनी है। चुनाव अभियान के दौरान स्टार प्रचारकों तथा मान्यता प्राप्त दलों द्वारा खडे किए गए उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजना होगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विभिन्न दलों के विभिन्न अभ्यर्थियों तथा प्रचारकों द्वारा किए जाने वाले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को दल वार एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसमें अभ्यर्थी का नाम, प्रचारक का नाम तथा राजनैतिक दल का नाम दर्शाने वाली एक प्रकार की दैनिक पुस्तिका होगी। इसमें आचार संहिता के उल्लंघन का वर्णन, उल्लंघन की तिथि, इस पर की गई कार्रवाई तथा निर्वाचन अधिकारी और आयोग द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेशों का संक्षिप्त विवरण भी इसमें दर्ज किया जाएगा। आचार संहिता के उल्लंघन की यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र में भी रखने के निर्देश दिए गए हैैं, ताकि इच्छुक अन्य दलों की जानकारी में भी यह आ सके और अभ्यर्थियों तथा दलों द्वारा किए जाने वाले किसी भी उल्लंघन के विरूद्ध वे कार्रवाई कर सकें। इन निर्देशों की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निüग अधिकारियों और राजनीतिक दलों को देने के लिए कहा गया है।

No comments: