Monday, March 9, 2009

भाकपा माले की बीस प्रत्याशियों की सूची जारी

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी लेनिनवादी) ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से पार्टी के 20 उम्मीदवारों की रविवार सूची जारी कर दी। भाकपा माले के राज्य सचिव नंद किशोर प्रसाद ने और पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य रामजतन शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि बक्सर से सुदामा प्रसाद, सासाराम (सु) से दुखीराम, काराकाट से राजाराम सिंह, आरा से अरूण सिंह, पाटलिपुत्रा से पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, जहानाबाद से महानंद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों नेताओं ने बताया कि पटना साहिब से रामनारायण राय, गया (सु) से निरंजन पासवान, नालंदा से शशि यादव, बाल्मीकिनगर से विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपालगंज (सु) से पूर्व विधायक सत्यदेव राम, सीवान से पार्टी विधायक अमरनाथ यादव, महाराजगंज से सत्येन्द्र सहनी, मुजफ्फरपुर से जितेन्द्र यादव, समस्तीपुर (सु) से जीवछ पासवान, दरभंगा से सत्यनारायण मुखिया, झंझारपुर से जोगनाथ मंडल, पूर्णिया से पूर्व विधायक माधवी सरकार, कटिहार से पूर्व विधायक महबूब आलम और अररिया लोकसभा क्षेत्र से कमली देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।

No comments: