Monday, March 9, 2009

कांग्रेस ने की बसपा की शिकायत

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ईकाई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालस्वामी से आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राज्य की बसपा सरकार द्वारा पार्को और स्मारकों में की जा रही हाथियों की मूर्तियों की स्थापना पर रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि हमने सीईसी से फैक्स भेजकर शिकायत की है कि हाथी बसपा का चुनाव चिन्ह है और चुनाव से पहले जिस तरह से पार्को और स्मारकों में हाथी की मूर्तियां लगाई जा रही हैं वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सीईसी से मांग की है कि वह लोकसभा चुनाव से पहले हाथी की मूर्तियों की स्थापना पर तत्काल रोक लगाए।कांग्रेस सुल्तानपुर से वर्तमान सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी ताहिर खान द्वारा गत चार मार्च को एक जुलूस में असलहों का प्रदर्शन किए जाने के मामले की फिर से सीईसी से शिकायत करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के जांच के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने जांच के नाम पर लीपापोती कर सांसद ताहिर को बचाते हुए उनके दो समर्थकों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया। कांग्रेस चुप न बैठते हुए दोबारा सीईसी से इसकी शिकायत करेगी।

No comments: