Saturday, March 7, 2009

भाजपा लोकसभा चुनाव में हाईटेक को हथियार बनाने तैयार

राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी के मुखौटों से प्रचार का नया तरीका अमल में लाने वाली भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में हाईटेक को हथियार बनाने को पूरी तरह तैयार है। इसके लिए प्रदेश भाजपा के 75 से ज्यादा सूचना तकनीक विशेषज्ञों की टीम लगभग आधा दर्जन वेबसाइटों से चुनाव प्रचार की साईबर मुहिम चलाएगी, वहीं पार्टी के आई.टी. प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता राज्य के मतदाताओं को छोटी फिल्मों के जरिए क्षेत्रीय विकास या उपेक्षा की स्थिति से अवगत कराएंगे। जानकारी के अनुसार भाजपा पिछले ढाई वर्षो से राज्य में चुनाव प्रचार अभियान को हाईटेक बनाने के लिए प्रयत्नशील है। इसके तहत अब तक पार्टी की पांच वेबसाइटों का मजबूत इन्टरनेट नेटवर्क तैयार कर दिया गया है। इनमें से बीजेपी गुजरात डॉट ओआरजी वर्ष 1996 व नरेन्द्रमोदी डॉट इन पिछले दस वर्षो से कार्यरत है। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की अब तीन और वेबसाइटें कार्यरत की गईं, जिनमेें साइंस आफ नरेन्द्र डॉट ओआरजी, जीतेगा गुजरात डॉट कॉम व नमो लीग डॉट काम शामिल है। इनके जरिए पार्टी का प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ साईबर चुनाव प्रचार की मुहिम छेडेगा। इसके लिए निर्धारित किए गए छह मानदण्डों के आधार पर प्रदेश भाजपा की सभी वेबसाइटों पर एक साथ बडी संख्या में कम्प्यूटर सन्देश (बल्क ईमेल), बल्क एसएमएस, पार्टी नेताओं के भाषण-वीडियो की विश्वस्तरीय नि:शुल्क सेवा (यू-ट्यूब का प्रचुर उपयोग), सोशल नेटवर्क साइट (ऑरकुट) का उपयोग एवं सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रचार मुद्दों व जानकारियों को कार्यकर्ताओं के जरिए विस्तार करने (ब्लॉगिंग) की रणनीति निर्धारित की गई है। स्थिति पर फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण :प्रदेश भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि कार्यकताओं को राज्य में क्षेत्रीय विकास या उपेक्षा की स्थिति पर छोटी-छोटी फिल्में तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए गत छह माह में छह कार्यशालाएं आयोजित की गई। उनमें से गत रविवार को आयोजित कार्यशाला में आईआईएमए के दो अनुसंधान विशेषज्ञों ने कार्यकर्ताओं को साधारण मोबाईल या वीडियो कैमरे का उपयोग कर क्षेत्रीय स्थिति की फिल्म उतारने का प्रशिक्षण दिया।राज्य में भाजपा शासित सरकार के गुड गवर्नेस, मोदी सरकार की लोकप्रियता, वैश्विक मंदी के बावजूद वाईबे्रेन्ट गुजरात के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने से सम्बन्धित मुद्दों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं महंगाई, आतंकवाद पर नियन्त्रण व वोट बैंक की कथित राजनीति के मुद्दों पर केन्द्र सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहंुचाने को लेकर बनाई गई फिल्मों का शीर्षक देने की भी कला सिखाई गई। प्रदेश भाजपा आई.टी. प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. शशिरंजन यादव ने बताया कि साईबर प्रचार से सम्बन्धित कार्यक्रम आगामी 25 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला व मुख्यमंत्री नरेन्द्रमोदी को दिखाए जाएंगे। उसके बाद उन्हें अमल में लाया जाएगा। जबकि पोड कास्टिंग का उपयोग आगामी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोड कास्टिंग भाजपा की ओर से शुरू किया जाने वाला ऎसा नया कन्सेप्ट (आईडिया) है जिसमें रेडियो, टीवी या अन्य समाचार माध्यमों से प्रसारित समाचारों का संग्रह करके पार्टी की वेबसाइटों के उपभोक्ताओं को भेजा जाएगा। इससे निर्धारित समय पर प्रसारित या प्रकाशित समाचार से अनभिज्ञ रह गए लोग किसी भी समय उसे अपने कम्यूटर पर देख सकेंगे। इस दौरान पता चला कि पार्टी के केन्द्रीय संगठन ने भी एनीमेशन फिल्म के जरिए प्रचार की देशव्यापी व्यवस्था की है।

No comments: