Saturday, March 7, 2009

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाला परिणाम देगी

सपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने शनिवार को कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाला परिणाम देगी। गोंडा सीट से पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए वर्मा ने यहां पत्रकारों से कहा कि कांगेस और सपा का चुनावी गठबंधन हो तो अच्छा है उन्होंने कहा कि नए परिसीमन और जातीय समीकरण के कारण लोकसभा चुनाव के परिणाम अभूतपूर्व होंगें जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि कांगेस के प्रति मतदाताओं का रूझान बढा है। उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी के नेताओं की आलोचना कि और कहा कि सपा नेताओं का पूरा जोर था कि उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिले लेकिन कांग्रेस ने उन पर विश्वास किया। सपा का जनाधार घटने के कारण उसके जनप्रतिनिधि पार्टी छोडकर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं जब सपा नेताओं को असलियत समझ में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि 1984 तक कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मजबूत स्तम्भ रही और अन्य दलों की सरकारों को देखने के बाद प्रदेश की जनता कांग्रेस पर आश लगाए बैठी है।

No comments: