Saturday, March 7, 2009

अपराधी नहीं अच्छे लोग राजनीति में आएंगे

लोकसभा या विधानसभा चुनाव लडने में शिक्षा की कोई बाध्यता नहीं होती लेकिन भारत पुनर्निर्माण दल ने लोकसभा के आगामी चुनाव में उच्च शिक्षा प्राप्त पेशेवरों को ही चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। दल ने आज अपने आठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। दल के अध्यक्ष अजीत.ए.शुक्ल ने कहा कि पार्टी पूरे देश में 40 सीटों पर चुनाव लडेगी जिसमें से 20 सीटें उत्तर प्रदेश में होंगी। अभी तक आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ सीट से पार्टी ने रवि शंकर भारत को प्रत्याशी बनाया है जो चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। कानपुर सीट के पार्टी के प्रत्याशी ओमेन्द्र भारत भारतीय प्रबन्ध संस्थान कानपुर से एमटेक हैं। गाजियाबाद के प्रत्याशी सतीश चन्द्र शर्मा भी एमटेक हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी के प्रत्याशी अवधेश मिश्र की शिक्षा पीजी इन बायोटेक है। पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी विजय कुमार शर्मा होंगे जो बीएचएमएस. एलएलबी हैं। दक्षिण दिल्ली से पीजी इन मरीन मैनेजमेंट सुधीर आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है। भुवनेश्वर से पार्टी प्रत्याशी अंशुमान सिंह ने विज्ञान में स्त्रात्कोत्तर किया है और हैदराबाद के प्रत्याशी रवि किशोर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई से बीटेक किया है। शुक्ल ने कहा कि पार्टी का मकसद अच्छे, ईमानदार और शिक्षित लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करना है। अभी अधिकतर जैसे लोग राजनीति में आए हैं या आ रहे हैं वे लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। राजनीतिक पाìटयां भी चुनाव जीतने के लिए अपराधियों को टिकट देने में कोई परहेज नहीं करतीं। अपराधी कानूनी झंझटों से बचने के लिए सीधे राजनीति का रूख करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तब तक बुरे लोग जगह खाली नहीं करेंगे। यह मतदाताओं के लिये भी जागरूक होने का मौका होगा कि वे अपना प्रतिनिधि किसे चुनना चाहते हैं। यदि कोई गलत व्यक्ति चुनाव जीता तो मतदाताओं के पास पांच साल तक अफसोस करने के अलावा कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा हम अपनी पसंद से राजनीति में आए हैं, किसी सियासी घराने या अपराध की दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है हमारा और राजनीति में आना बाइचांस भी नहीं है।

No comments: