Wednesday, March 4, 2009

अफजल मामले में गृह मंत्रालय का दिल्ली सरकार को रिमाइंडर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद पर आतंकवादी हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका पर टिप्पणी के लिए दिल्ली सरकार को रिमाइंडर भेजा है, ताकि उसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सामने पेश किया जा सके। मंत्रालय ने दया याचिका की स्थिति से संबंधित एक आरटीआई सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टिप्पणी के लिए मामले को दिल्ली सरकार को भेजा गया है। दिल्ली सरकार की टिप्पणी का इंतजार है। एक बार दिल्ली सरकार का जवाब मिल जाए तो मामले पर विचार किया जाएगा। उसे केंद्रीय गृह मंत्री की सिफारिश के साथ भारत की राष्ट्रपति के समक्ष पेश किया जाएगा। ऑल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट के नेता मनिंदर सिंह बिट्टा ने इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के लिए अर्जी दी थी। इसके पहले बिट्टा ने राष्ट्रपति सचिवालय में भी आरआटीआई अर्जी दी थी। राष्ट्रपति के सचिवालय ने कहा कि गृह मंत्रालय से अफजल गुरु की दया याचिका की फाइल अभी नहीं मिली है।

No comments: