Wednesday, March 4, 2009

जनता की नब्ज टटोलने राज्य के दौरे पर निकली वसुंधरा

लोकसभा चुनाव को लेकर जनता की नब्ज टटोलने के लिए राज्य के दौरे पर निकली पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे पिछले तीन दिन से हाड़ौती क्षेत्र के दौरे पर हैं हाड़ौती की दो संसदीय सीटों पर भाजपा की जीत पक्की करने के लिहाज से वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। अपने दौरे के पहले दिन कोटा संसदीय सीट के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वसुंधरा राजे पिछले दो दिन से अपने बेटे दुष्यंत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ के दौरे पर हैं। सोमवार को झालावाड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वे मंगलवार को वे बारां पहुंची। बारां में लोगों से जनसंपर्क करने के साथ ही वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। कभी भाजपा के गढ़ माने जाने वाले हाड़ौती अचंल के बारां, अधिक सीटें मिली हैं जबकि भाजपा के अधिकांश दिग्गज नेता इस क्षेत्र से है। वसुंधरा राजे खुद झालावाड़ से सांसद रही और वर्तमान में विधायक हैं। इस सीट से उनके यहां सांसद हैं। रघुवीर सिंह कौशल, ललित किशोर चतुर्वेदी मदन दिलावर, ओम बिड़ला, हरिकुमार औदिच्य भवानी सिंह राजावत जैसे नेता इस क्षेत्र से है। लेकिन फिर भी पार्टी की कमजोर स्थिति से भाजपा नेतृत्व चिंतित है। वसुंधरा राजे पार्टी को इस क्षेत्र में मजबूत और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए इस अंचल का दौरा कर रही हैं। इधर पांच मार्च को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि पांच मार्च को होने वाली बैठक में राजस्थान की सीटों पर चर्चा होना मुश्किल है।

No comments: