कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत गुरुवार को तिरुवअनंतपुरम से करेंगे। केरल में कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष रमेश चेन्निथाला ने कहा कि राहुल की यात्रा हमारे उत्साहवर्धक होगी। उन्होंने कहा, 'जब हमने राहुल को आमंत्रित किया था तब इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि चुनाव की तारीखों को ऐलान हो जाएगा और अब यह हमारे लिए एक आशीर्वाद की तरह है। असल में हम भाग्यशाली हैं कि राज्य में हमारे लिए राहुल प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।' उन्होंने बताया कि राहुल गुरुवार शाम यहां पहुंचेंगे और फिर जनसभा के बाद प्रस्थान करेंगे। पार्टी से जुड़े किसी काम के मद्देनजर यह राहुल की पहली केरल यात्रा होगी। कुछ साल पहले वह छुट्टियां बिताने यहां आए थे।
No comments:
Post a Comment