Wednesday, March 4, 2009

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ झारखंड और उत्तर प्रदेश की शेष सीटों के लिए प्रत्याशी सूची जारी होने के आसार

भाजपा नेता सुषमा स्वराज की सीट पर छाई धुंध गुरूवार को छंट जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश की शेष सीटों के लिए प्रत्याशी सूची जारी होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश को छोड उक्त तीन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी बनाई गई सुषमा ने पत्रिका से बातचीत में तैयारियों का ब्योरा दिया। अपनी दावेदारी के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पसंद भोपाल सीट थी किंतु कैलाश जोशी की चुनाव लडने की इच्छा को देख वे पीछे हटीं और विदिशा के लिए हां कर दी। वे भोपाल से लडेंगी या विदिशा से यह जोशी की हां-ना पर निर्भर करेगा केंद्र का सौतेलापन मुद्दा : स्वराज ने बताया कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ में शिवराज व रमन सरकारों की उपलब्धियों पर जोर रहेगा। साथ ही भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र के सौतेले व्यवहार पर आक्रामक रूख अपनाएंगे। खासकर बिजली-पानी के संकट का ठीकरा संप्रग पर फोडने की तैयारी है। झारखंड में जिस तरह राजनीतिक ड्राम हुआ उसे उछाला जाएगा। तीनों राज्यों के मतदान खत्म होने के बाद वे पार्टी की आवश्यकतानुसार दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए उपलब्ध रहेंगी। जूदेव को लडाने की तैयारी : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ऎन पहले सुषमा ने प्रत्याशियों के नाम अथवा कितनों के टिकट कटेंगे ऎसे किसी सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया लेकिन, यह दावा जरूर किया कि उनके अधिकार क्षेत्र वाले तीनों राज्यों मध्य प्रदेश (29), छत्तीसगढ (11) और झारखंड (14) की कुल 54 सीटों में से अधिकांश पर कमल खिलेगा। झारखंड में बाबू लाल मरांडी की घर वापसी का अध्याय भाजपा ने बंद कर दिया है जबकि छत्तीसगढ में राज्यसभा सांसद दिलीप सिंह जूदेव को मैदान में उतारने की तैयारी है। प्रत्याशियों को प्रचार वाहन : मध्य प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक गत दो मार्च को दिल्ली में कर ली गई थी जब कोयला मार्च के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी पार्टी सांसद व विधायक यहां आए थे। छत्तीसगढ की बैठक मंगलवार को रायपुर में जबकि झारखंड चुनाव समिति की बैठक गत 24 फरवरी को हो गई थी। झारखंड के ग्यारह नाम घोषित हो चुके हैं, शेष तीन सीटों पर जद (यू) से बातचीत जारी है। प्रत्याशी सूची जारी होने के बाद राज्य में कोर कमेटी, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक पूरी कर विधिवत चुनाव प्रचार भी शुरू हो चुका है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को अटल-आडवाणी-राजनाथ की तस्वीरों से लैस वाहनों की चाभी पकडा दी है।

No comments: