एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता के समर्थन का एनडीए का दावा एनडीए ने किया। मगर, इस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। एडीएमके की तरफ से कहा गया है कि जयललिता की यूपीए-एनडीए नेताओं से कोई बातचीत नहीं हुई है। बीजेपी नेताओं ने इससे पहले कहा था कि चूंकि कांग्रेस अपने साथी डीएमके को छोड़ने के मूड में नहीं है, इसलिए जयलिलता ने एनडीए के साथ आने को तैयार हैं। मगर, हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ ने खबर दी है कि जयललिता ने एनडीए नेताओं के फोन स्वीकार नहीं किए। वाम दलों के सनेताओं से जरूर उनकी बात हुई है।
No comments:
Post a Comment