Monday, May 4, 2009

गठबंधन के विकल्प तलाशेंगे-दिग्विजय

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि केन्द्र में बहुमत लाकर कांग्रेस ने हमेशा स्थिर और स्थायी सरकार बनाई है। इस बार भी बहुमत नहीं मिला तो गठबंधन करके सरकार बनाने के विकल्पों को तलाश जाएगा। सिंह रविवार को उदयपुर प्रवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता अब चुनावों में विदेशी बैंकों में जमा धन को काला बताकर उसे देश में लाने का मुद्दा उठा रहे हैं। यह चुनाव में ही क्यों उठाया जा रहा है। इससे पहले यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में 75 लाख करोड रूपए जमा होने की बात कहीं जा रही हैं लेकिन यह आंकडा कहां से आया, यह समझ से परे हैं। सिंह ने महंगाई के मुद्दे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वाजपेयी सरकार में पांच सालों में खाद्य पदार्थो, पेट्रोलियम पदार्थो के दाम नहीं बढेक् सिंह ने आर्थिक मंदी के इस दौर में भी भारत की मजबूत स्थिति का दावा करते हुए इसका पूरा श्रेय मनमोहनसिंह सरकार को दिया और कहा कि यूपीए सरकार ने देश के कृषि, ग्रामीण विकासात्मक ढांचे पर पहले से ही बजट खर्च करना शुरू कर दिया था। भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बताते कहा कि इसने हिंदु-मुस्लिमों का धु्रवीकरण कर दिया है। परमाणु करार के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि यह यूपीए सरकार की सबसे बडी उपलब्घि

No comments: