लोकसभा चुनाव के बाद देशभर में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। अब से कुछ घंटों के बाद दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र की तस्वीर साफ हो जाएगी। शुरूआती रूझानों पर नजर डालें तो यूपीए बढत बनाए हुए है। 364 सीटों के रूझान में यूपीए 171 और एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि तीसरा मोर्चा 54 और चौथा मोर्चा 23 सीटों पर बढत बनाए हुए है। हालांकि, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अमेठी से राहुल गांधी, राजस्थान के अजमेर से सचिन पायलट, भीलवाडा से डॉ. सीपी जोशी, पाली से बद्रीराम जाखड आगे चल रहे हैं।मतगणना देशभर के 1080 मतगणना केन्द्रों पर हो रही है, जिनमें मतों की गिनती के लिए 4260 मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं। करीब 60 हजार कर्मचारी इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इसमें 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 8070 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। साढे नौ बजे तक पहला परिणाम मिल जाने की उम्मीद है। करीब एक महीने तक चले इस चुनाव अभियान के दौरान पांच चरणों में मतदान कराया गया है। मतदान का पहला चरण 16 अप्रेल को हुआ, जबकि अंतिम चरण 13 मई को सम्पन्न हुआ। इस मतदान में 71.37 करोड मतदाताओं को अपने मताघिकार का उपयोग करना था, लेकिन करीब 58.43 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। लोकसभा चुनावों के साथ ही आंध्रप्रदेश (229), उडीसा (144) और सिक्किम (32) के विधानसभा चुनावों की मतगणना भी शनिवार को होगी।राजस्थान में तैयारियां25 संसदीय सीटें346 कुल उम्मीदवार24 मुख्यालयों पर होगी मतगणना2 बजे से मिलने लगेंगे नतीजे109.5 कम्पनियां सुरक्षा बलों की तैनात4 सीटों-दौसा, टोंक-स.माधोपुर, करौली, अलवर में तनाव की आशंका के चलते विशेष चौकसीचुनाव नतीजों से पहले के अनुमानों में टीवी चैनलों और अन्य संचार माध्यमों ने इस चुनाव में किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलने की संभावना वाली तस्वीर पेश की है। इन्हीं संभावित परिणामों को देखते हुए दिल्ली की सत्ता पाने को आतुर कांग्रेस और भाजपा तीन दिन से अपने सहयोगी दलों के साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओं की मान-मनोव्वल में जुटी हुई हैं। क्या है सत्ता का गणित -तस्वीर धुंधलीचुनाव विश्लेषक डॉ. एन. भास्कर राव के मुताबिक, इस बार 272 का जादुई आंकडा हासिल कर सत्ता की सीढी कौन चढेगा, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना शायद पहली बार इतना मुश्किल है। एग्जिट पोल पहले ही यह बता चुके हैं कि जादुई आंकडे के आसपास पहुंचने में कोई चुनाव पूर्व गठबंधन कामयाब नहीं हो पाएगा। ऎसे में चुनाव बाद का गठबंधन ही नैया पार लगा पाएगा। अब देखना है कि किसकी नैया पार हो पाती है।खण्डित जनादेश ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के अनुसार चुनाव बाद राजनीति के सितारे सत्ता संघर्ष का योग बता रहे हैं। एक दल के हाथ सत्ता की चाबी नहीं आएगी, सितारे खण्डित जनादेश का इशारा कर रहे हैं। 15 अप्रेल से 24 मई तक मंगल-शनि का षडाष्टक योग है, जो पार्टियों में संघर्ष, आरोप-प्रत्यारोप, मतभेद का कारक है। 25 अगस्त को समाज सेवा का ग्रह शनि, शत्रु राशि सिंह से हटेेगा, जिसके बाद ही स्थिरता देखी जा सकती है।बडी पार्टी की होडकांग्रेस के रणनीतिकार 160 से 180 सीटें जीतकर सबसे बडे दल के रूप में उभरने का दावा कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल भी इसी आंकडे पर डटे हुए हैं। कांग्रेस के कई पूर्व सहयोगी दलों की सीटें घटने की सम्भावना है। इसी तरह भाजपा ने 166 सीटें लेकर बडी पार्टी के रूप में उभरने का दावा किया है। भाजपा के अनुसार सहयोगी दल 51 सीटें जीत रहे हैं। इस तरह राजग अपने खाते में 217 सीटें तय मान रही है।सट्टा बाजार भी सक्रियसट्टा बाजार के अनुसार देश और राजस्थान में सीटों के लिहाज से कांग्रेस आगे रहेगी। अहमदाबाद सट्टा बाजार में कांग्रेस की 140 सीटों के लिए 21 से 26 पैसे और भाजपा की 125 सीटों के लिए 16 से 20 पैसे के भाव चल रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस की 14 सीटों के लिए 40 से 50 पैसे के भाव हैं।
No comments:
Post a Comment