Friday, March 13, 2009

मुलायम मुसीबत में

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। इटावा जिला स्थित अपने पैतृक गांव सैफई में बुधवार को यादव की मौजूदगी में पैसा बांटे जाने पर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट मांगे जाने की पुष्टि की है। खबरों के अनुसार समारोह में मौजूद यादव के कुछ समर्थकों ने वहां मौजूद लोगों को पैसा बांटा। आरोप है कि यादव ने खुद कुछ लोगों को पैसा बांटा। इस बीच, लखनऊ लौट रहे यादव ने कानपुर में पत्रकारों से कहा कि समारोह के दौरान ढोल बजा रहे लोगों को पैसा दिया गया। इसमें कुछ भी नया नहीं था। समारोह के दौरान ढोल बजाने वालों को पहले भी पैसा देते रहे हैं। दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव लड रहे यादव ने खुद पैसा बांटा होगा तो यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो सकता है।

No comments: